दहन एंव ज्वाला (JAC 8 BOARD) - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

दहन एंव ज्वाला (JAC 8 BOARD)

➤ दहन के लिए आवश्यक है ?
हवा 
➤ कौन दहन का पोषक है ?
ऑक्सीजन 
➤ दहन की क्रिया के लिए कौन शर्त आवश्यक है ?
पदार्थ के ज्वलन ताप की प्राप्ति 
➤ कागज के कप में पानी डाल कर गर्म करने पर क्या होगा ?
कागज नहीं जलेगा 
➤ काँच, लोहे की कील, सीमेंट और किरोसिन में से कौन -सा दहनशील पदार्थ है ?
किरोसिन 
➤ सौर ऊर्जा,परमाणु ऊर्जा, जल ऊर्जा एंव कोयले में कौन जीवाश्म ईंधन है ?
कोयला 
➤ घरेलू ईंधन के रूप में उपयोग किया जाता है ?
LPG
➤ लकड़ी, LPG, पेट्रोल एंव बायोगैस में से किस ईंधन का उष्मीय मान सबसे अधिक होता है ?
LPG
➤ वाहनों के लिए सबसे कम प्रदूषक ईंधन है ?
संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG)

➤ बहुत अधिक व्यावसायिक उपयोग के कारण पेट्रोलियम को कहा जाता है ?
काला सोना 
➤ विद्युत उपकरणों में लगी आग बुझाने के लिए सबसे अच्छा अग्निशामक है ?
कार्बनडाईऑक्साइड 
➤ लकड़ी, पत्थर, कोयला और पेट्रोलियम में से कौन-सा दहनशील पदार्थ नहीं है ?
पत्थर 
➤ ब्रेड बनाने की प्रक्रिया के दौरान कौन-सी गैस उतपन्न होती है ?
कार्बनडाईऑक्साइड
➤ जंगल में आग लगने का कारण है ?
अत्यधिक वृक्ष की कटाई एंव बिजली गिरना 
➤ अग्निशामक यंत्रो में आग बुझाने के लिए उपयोग किया जाता है ?
कार्बनडाईऑक्साइड

No comments:

Post a Comment