➢ कोशिका की खोज किसने की ?
रॉबर्ट हूक , 1665
➢ रॉबर्ट हूक ने कोशिका की खोज किसके अध्ययन से की ?
बोतल की कॉर्क
➢ मृत कोशिका की खोज सर्वप्रथम किसने की ?
रॉबर्ट हूक ने
➢ जीवित कोशिका को सर्वप्रथम किसने देखा ?
जॉन लिउवेन्हॉक ने, 1674 में , प्रोटोजोआ में
➢ कोशिका क्या है ?
सजीवों की रचात्मक एंव क्रियात्मक इकाई , कोशिका जीवन की मुलभुत इकाई है।
➢ अभिरंजक
कोशिका -------------------------------------अभिरंजक
शैवाल आयोडीन घोल
कवक कॉटन - ब्लू
जीवाणु ग्राम अभिरंजक
केन्द्रक सेफरानीन
कोशिकाद्रव्य ऑरेंज जी
➢ सबसे बड़ी कोशिका ?
माइक्रोप्लाज्मा नामक जीवाणु की (0.1 माइक्रोमयू )
➢ सबसे बड़ी कोशिका ?
शुतुरमुर्ग का अंडा
➢ मानव शरीर की सबसे लम्बी कोशिका ?
तंत्रिका कोशिका (1 m)
➢ उत्तक किसे कहते है ?
कोशिकाओं का समूह जिसकी उद्गम तथा कार्य समान हो।
➢ अंगो का निर्माण किससे होता है ?
दो या दो से अधिक उत्तको के मिलने से।
➢ मुर्गी का अंडा किस प्रकार की कोशिका है ?
एकल कोशिका
➢ कोशिका का सबसे बाहरी आवरण क्या कहलाता है ?
कोशिका झिल्ली (पौधो में कोशिका भित्ति )
➢ कोशिका झिल्ली एंव केन्द्रक के बीच के भाग में क्या पाया जाता है ?
कोशिका द्रव्य
➢ कोशिका झिल्ली के अन्य नाम क्या ?
प्लाज्मा झिल्ली , चयनात्मक पारगम्य झिल्ली
➢ कोशिका में केन्द्रक कहाँ पाया जाता है ?
मध्य में
➢ मनुष्य के लाल रक्त कोशिकाओं में केन्द्रक पाया जाता है ?
नहीं
➢ ऊंट के लाल रक्त कोशिकाओं में केन्द्रक पाया जाता है ?
हाँ
➢ जीवद्रव्य किसे कहते है ?
कोशिका द्रव्य तथा केन्द्रक के रंध्रों से निकलकर केन्द्रक द्रव्य, कोशिका द्रव्य में जाता है जिसे जीवद्रव्य कहते है। जीवद्रव जीवन का भौतिक इकाई है।
➢ केन्द्रक अंदर एक छोटी संरचना पायी जाती उसे क्या कहते है ?
केन्द्रिका
➢ अनुवांशिक गुणों का जनक किसे कहा जाता है ?
गुणसूत्रों को
➢ गुणसूत्र कहाँ पाए जाते है ?
केन्द्रिका में
➢ प्रोकैरियोटिक कोशिका किसे कहते है ?
वैसी कोशिका जिसमे केन्द्रक झिल्ली अनुपस्थित हो।
➢ यूकैरियोटिक कोशिका किसे कहते है ?
वैसी कोशिका जिसमे केन्द्रक पाया जाता है।
➢ अनुवांशिक गुणों का वाहक किसे कहा जाता है ?
जीन
➢ जीन कहाँ पाए जाते है ?
गुणसूत्रों में
➢ पौधे की कोशिका में कोशिका द्रव्य के बीच खाली स्थान पाया जाता है उसे क्या कहते है ?
रिक्तिका
रॉबर्ट हूक , 1665
➢ रॉबर्ट हूक ने कोशिका की खोज किसके अध्ययन से की ?
बोतल की कॉर्क
➢ मृत कोशिका की खोज सर्वप्रथम किसने की ?
रॉबर्ट हूक ने
➢ जीवित कोशिका को सर्वप्रथम किसने देखा ?
जॉन लिउवेन्हॉक ने, 1674 में , प्रोटोजोआ में
➢ कोशिका क्या है ?
सजीवों की रचात्मक एंव क्रियात्मक इकाई , कोशिका जीवन की मुलभुत इकाई है।
➢ अभिरंजक
कोशिका -------------------------------------अभिरंजक
शैवाल आयोडीन घोल
कवक कॉटन - ब्लू
जीवाणु ग्राम अभिरंजक
केन्द्रक सेफरानीन
कोशिकाद्रव्य ऑरेंज जी
➢ सबसे बड़ी कोशिका ?
माइक्रोप्लाज्मा नामक जीवाणु की (0.1 माइक्रोमयू )
➢ सबसे बड़ी कोशिका ?
शुतुरमुर्ग का अंडा
➢ मानव शरीर की सबसे लम्बी कोशिका ?
तंत्रिका कोशिका (1 m)
➢ उत्तक किसे कहते है ?
कोशिकाओं का समूह जिसकी उद्गम तथा कार्य समान हो।
➢ अंगो का निर्माण किससे होता है ?
दो या दो से अधिक उत्तको के मिलने से।
➢ मुर्गी का अंडा किस प्रकार की कोशिका है ?
एकल कोशिका
➢ कोशिका का सबसे बाहरी आवरण क्या कहलाता है ?
कोशिका झिल्ली (पौधो में कोशिका भित्ति )
➢ कोशिका झिल्ली एंव केन्द्रक के बीच के भाग में क्या पाया जाता है ?
कोशिका द्रव्य
➢ कोशिका झिल्ली के अन्य नाम क्या ?
प्लाज्मा झिल्ली , चयनात्मक पारगम्य झिल्ली
➢ कोशिका में केन्द्रक कहाँ पाया जाता है ?
मध्य में
➢ मनुष्य के लाल रक्त कोशिकाओं में केन्द्रक पाया जाता है ?
नहीं
➢ ऊंट के लाल रक्त कोशिकाओं में केन्द्रक पाया जाता है ?
हाँ
➢ जीवद्रव्य किसे कहते है ?
कोशिका द्रव्य तथा केन्द्रक के रंध्रों से निकलकर केन्द्रक द्रव्य, कोशिका द्रव्य में जाता है जिसे जीवद्रव्य कहते है। जीवद्रव जीवन का भौतिक इकाई है।
➢ केन्द्रक अंदर एक छोटी संरचना पायी जाती उसे क्या कहते है ?
केन्द्रिका
➢ अनुवांशिक गुणों का जनक किसे कहा जाता है ?
गुणसूत्रों को
➢ गुणसूत्र कहाँ पाए जाते है ?
केन्द्रिका में
➢ प्रोकैरियोटिक कोशिका किसे कहते है ?
वैसी कोशिका जिसमे केन्द्रक झिल्ली अनुपस्थित हो।
➢ यूकैरियोटिक कोशिका किसे कहते है ?
वैसी कोशिका जिसमे केन्द्रक पाया जाता है।
➢ अनुवांशिक गुणों का वाहक किसे कहा जाता है ?
जीन
➢ जीन कहाँ पाए जाते है ?
गुणसूत्रों में
➢ पौधे की कोशिका में कोशिका द्रव्य के बीच खाली स्थान पाया जाता है उसे क्या कहते है ?
रिक्तिका
No comments:
Post a Comment