आर्थिक परिदृश्य
(1) बौद्धिक सम्पदा सूचकांक
* अमेरिकी चैंबर्स ऑफ़ कामर्स के 'ग्लोबल इनोवेशन पॉलिसी सेंटर ' द्वारा जारी।
* कुल देश :- 53
* प्रथम स्थान :- अमेरिका , दूसरा स्थान :- UK , तीसरा स्थान :- फ़्रांस
52 :- अल्जीरिया, 53 :- वेनेजुएला
* भारत :- 40 वा स्थान
(2) स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण ) का दूसरा चरण
* अवधि :- 2020-21
* खुले में शौच से मुक्ति के बाद अब सार्वजनिक शौचालयों में बेहतर सुविधा में ध्यान केंद्रित।
(3) कॉरपरेट सेक्टर में तीसरी तेजस रेलगाड़ी
* (i) लखनऊ - दिल्ली (ii) अहमदाबाद - मुंबई (iii) वाराणसी व इंदौर :- तीन ज्योतिर्लिंग - श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर (उज्जैन ) , व ओंकारेश्वर मंदिर (इंदौर ) का दर्शन।
नाम :- महाकाल एक्सप्रेस
(4) भारतीय रेलवे का पहला 'रेस्टोरेंट ऑन ह्वील्स '
* पश्चिम बंगाल के आसनसोल में स्थापित
(5) कच्चे इस्पात के वैश्विक उत्पादन में वृद्धि
* प्रथम स्थान :- चीन , दूसरा स्थान :- भारत , तीसरा स्थान :- जापान
(6) मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
* पाँच वर्ष पूर्ण
* 19 फरवरी 2020 को
* 19 फरवरी :- मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस
* शुरुआत :- 19 फरवरी, राजस्थान में सूरतगढ़ में
(7) भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की 5 वी बड़ी अर्थव्यवस्था
* अमेरिका के एक स्वतंत्र थिंक टैंक वर्ल्ड पापुलेशन रिव्यू की फरवरी 2020 की रिपोर्ट।
* भारत की अर्थव्यवस्था की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था हो गई 2019 में।
* क्रय शक्ति समता (Purchasing Power Parity ) के आधार पर चीन व अमेरिका के पश्चात् तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था
नवीनतम सामान्य ज्ञान
(1) शब्द संक्षेप
* PMFBY :- Pradhan Mantri Fasal Yojna
# शुरुआत :- जनवरी 2016
(2) नियुक्तियां
* जावेद अशरफ फ़्रांस में भारत के नए राजदूत
* जी नारायण 'इसरो' की वाणज्यिक इकाई न्यू स्पेस इण्डिया के चेयरमैन नियुक्त।
* राजीव बंशल Air India के नए चेयरमैन
* भास्कर खुल्बे व अमरजीत सिन्हा प्रधानमंत्री के सलाहकार नियुक्त।
(3) पुरस्कार/सम्मान
* फिल्म फेयर पुरस्कार - 2020
# वितरण स्थल :- गुवाहटी
# सर्वश्रेष्ठ फिल्म :- गली बॉय (निर्देशक - जोया अख्तर )
# सर्वश्रेष्ठ निर्देशक :- जोया अख्तर
# सर्वश्रेष्ठ अभिनेता :- रणवीर सिंह (गली बॉय )
# सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री :- आलिया भट्ट
# लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड :- रमेश सिप्पी
* बाफ्टा पुरस्कार - 2020
* BAFTA :- ब्रिटिश एकेडमी ऑफ़ फिल्म एन्ड टेलीविज़न आर्ट्स
# वितरण स्थल :- लंदन
# सर्वश्रेष्ठ फिल्म :- 1917
# सर्वश्रेष्ठ अभिनेता :- जॉकिन फोनिक्स
# सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री ;- रेनी जेल्वेगर
# बाफ्टा फैलोशिप :- कैथलीन कैनेडी
* ऑस्कर पुरस्कार 2020
# अन्य नाम :- एकेड़मी पुरस्कार
# वितरण स्थल :- लॉस एंजेल्स , USA
# Academy of Motion Picture Arts and Science द्वारा प्रतिवर्ष वितरित।
# सर्वश्रेष्ठ फिल्म :- पैरासाइट (निर्देशक - बाँग जून हो )
# सर्वश्रेष्ठ अभिनेता :- जाक्वीन फीनिक्स
# सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री :- रेनी जेलवेगर
Note :- # ऑस्कर पुरस्कारों के 92 वर्षो के इतिहास में पहला अवसर है जब किसी गैर इंगलिश फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर दिया गया।
# सर्वाधिक 11-11ऑस्कर तीन फिल्मो को अब तक मिल चुका है। बेन हूर (1959 ), टाइटैनिक (1997) , द लार्ड ऑफ़ द रिंग्स :- द रिटर्न ऑफ़ द किंग (2003)
* विश्व हॉकी महासंघ वर्ष 2019 पुरस्कार
# वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी
# पुरुष :- मनप्रीत सिंह (भारत )
# महिला :- इवा डे गोडे (नीदरलैंड )
* लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार - 2020
# Sporting मॉमेंट Award :- सचिन तेंदुलकर
# Sports person of the year :- लुइस हैमिलटन व लियोनिल मैसी (संयुक्त रूप से)
* मिस डीवा (2020 )
# स्थल :- मुंबई
# विजेता :- एडलिन कैस्टेलिनो
(4) निधन
* आर० के० पचौरी
# द एनर्जी एन्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट के पूर्व महानिदेशक एंव पर्यावरणविद
* होस्नी मुबारक
# पूर्व मिस्र राष्ट्रपति
(5) वर्ष/दिवस/सप्ताह
4 फरवरी :- विश्व कैंसर दिवस
10 फरवरी :- राष्ट्रिय डिवर्मिंग डे
13 फरवरी :- World Radio Day
21 फरवरी :- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
28 फरवरी :- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
# 25 जनवरी 2020 से 11 फरवरी 2021 तक :- चीन में Year of Metal Rat मनाया जायेगा
(6) Books
* Gandhi's Hinduism : The struggle Against Jinnah's Islam :-एम० जे० अकबर
* The New World Disorder and the Indian Imperative :- शशि थरूर
(7) सम्मेलन/महोत्स्व
* तीसरा वैश्विक आलू सम्मेलन - 2020
# Indian Potato Association द्वारा
# स्थल :- गाँधी नगर , गुजरात
* National Organic Food Festival - 2020
# स्थल :- नई दिल्ली
# केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय तथा महिला एंव बाल विकास मंत्रालय की संयुक्त पहल।
(8) विविध
* बिम्सटेक आपदा प्रबंधन अभ्यास - 2020
# पुरी, ओडिशा
# BIMSTEC के पाँच सदस्य - भारत, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका एंव म्यांमार द्वारा संयुक्त अभ्यास।
* रक्षा अध्ययन एंव विश्लेषण संस्थान का नामकरण :- मनोहर परिर्कर
* विदेश सेवा संस्थान व प्रवासी भारतीय केंद्र का नामकरण :- सुषमा स्वराज
* अजेय वारियर 2020
# भारत व ब्रिटेन सेनाओ का संयुक्त अभ्यास
# स्थल :- Salisbury, ब्रिटेन
---------------------XXXXXXXXXXXXXXXXXX-----------------------------
No comments:
Post a Comment