अध्याय 3 ग्रामीण जीवन एंव समाज - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

अध्याय 3 ग्रामीण जीवन एंव समाज


➤ ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल की दीवानी कब मिली ?
  12 अगस्त 1765
➤ ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल की दीवानी किससे मिली ?
मुगल बादशाह से
➤ जब बंगाल की दीवानी ईस्ट कम्पनी को मिली उस समय कम्पनी का गवर्नर जनरल कौन था ?
लार्ड क्लाइव
➤ भारत से निर्यात की जाने वाली प्रमुख वस्तुएं कौन सी थी ?
सूती व रेशमी कपड़ा
➤ ग्रांड ओल्ड मैन के नाम से क़िसे जाना जाता है ?
दादा भाई नौरोजी को
➤धन निकासी का सिद्धांत सबसे पहले किसने दिया और उस पुस्तक का क्या नाम था ?
दादा भाई नौरोजी , पुस्तक :- पावर्टी एन्ड अन ब्रिटिश रूल इन इण्डिया
➤ स्थाई बंदोबस्ती कब लागु की गई और कहाँ लागु की गई ?
1793 , बंगाल में लागु की गई
➤ स्थाई बंदोबस्ती में लगान वसूलने की जिम्मेवारी किसे प्रदान की गई ?
जमींदारों
➤ स्थाई बंदोबस्ती में हिस्सेदारी किस प्रकार की थी ?
10 / 11 सरकारी कोष में , 1 / 111 जमींदारों को
➤ स्थाई बंदोबस्ती किसने लागु की ?
लॉर्ड कार्नवालिस ने
➤ स्थाई बंदोबस्ती से सबसे ज्यादा किसे हानि उठानी पड़ी ?
किसानों को
➤ महालवाड़ी व्यवस्था किसने लागु की और कहाँ की
होल्ट मैकेंजी ने , 1822 में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रांत एंव पंजाब
➤ महालवाडी व्यवस्था में भूमि पर किसका अधिकार माना गया ?
ग्राम समुदाय का
➤ महालवाडी व्यवस्था में गाँव का मुखिया क्या कहलाया ?
महालदार

➤ महालवाडी व्यवस्था भारत के कितने प्रतिशत भाग लागु की गई ?
30 %
➤ महालवाडी व्यवस्था में लगान की दर कितनी थी ?
उपज का 80 %
➤ रैयतवाड़ी व्यवस्था किसने लागु की ?
टॉमस मुनरो
➤ रैयतवाड़ी व्यवस्था कहाँ लागु की गई ?
मद्रास और बंबई
➤ रैयतवाड़ी व्यवस्था में भू-स्वामी किसे माना गया ?
रैयत को
➤ रैयतवाड़ी व्यवस्था में लगान कितना था ?
उपज से होनेवाली आय का लगभग आधा
➤ किस अधिनियम के तहत चाय और चीन से कम्पनी का एकाधिकार समाप्त हो गया ?
1833
➤ अंग्रेजो को भारत में भूमि खरीदने का अधिकार किस अधिनियम के द्वारा प्रदान किया गया ?
1833 के अधिनियम से
➤ भारत में पहली चाय बगान कब और कहाँ लगाया गया ?
1835 , असम
➤ भारत की पहली चाय कम्पनी नाम क्या था ?
असम चाय कम्पनी
➤ नील किन क्षेत्रो में उगाया जाता है ?
उष्णकटिबंधीय क्षेत्रो में
➤ भारत में उत्तम कोटि का नील कहाँ उत्पादित होता था ?
बंगाल में
➤ रैयतों को अपनी भूमि के कितने हिस्से में नील की खेती करनी पड़ती थी ?
एक चौथाई
➤ नील विद्रोह कब हुआ ?
1859-60 
 ➤ नील विद्रोह की शुरुआत बंगाल के किस जिले से हुई थी ?
 नदिया
➤ औपनिवेशक काल में अंग्रेजी शासन एंव जमींदारों खिलाफ पहला किसान विद्रोह कौन सा था ?
नील विद्रोह
➤ नील आयोग गठन कब और किसकी अध्यक्षता में गठित हुई
1860 में , सीटोन कार की अध्यक्षता में
➤महात्मा गाँधी ने 1917 ई० में नील बागान मालिकों के विरुद्ध चम्पारण में आंदोलन शुरू किया। चम्पारण किस राज्य में है ?
बिहार
➤ भारतीय नील का ब्रिटेन में किस कार्य में उपयोग होता था ?
 कपड़ो की रंगाई में
➤ नील विद्रोह के के समय सक्रिय रहे हरिश्चंद्र मुखर्जी किस अख़बार के सम्पादक थे ?
हिन्दू पैट्रियाट के
➤ नील दर्पण नाटक के लेखक कौन थे ?
दीनबंधु मित्र
➤ नील उत्पादन किसानो की शोषण किस नाटक में उजागर किया गया ?
नील दर्पण

No comments:

Post a Comment