➤ 19वी शताब्दी में भारतीय इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटना क्या थी ?
राष्ट्रीयता की भावना का उदय
➤ राष्ट्रवादी भावना जगाने में किसकी अहम भूमिका रही ?
पाश्चात्य शिक्षा एंव संस्कृति का
➤ राष्ट्रीय प्रेस की स्थापना किसने की ?
राजा राम मोहन राय ने
➤ संवाद कौमुदी (बांग्ला ) व मिरातुल अख़बार (फ़ारसी ) में किसने सम्पादन किया ?
राजा राम मोहन राय
➤ धन निष्कासन सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?
दादा भाई नौरोजी ने
➤ 'पावर्टी एन्ड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया ' पुस्तक किसने लिखी ?
दादा भाई नौरोजी
➤ वर्नाकुलर प्रेस एक्ट , आर्म्स एक्ट,ICS परीक्षा की आयु 21 वर्ष घटा कर 19 वर्ष किसके कार्यकाल में हुआ था ?
लार्ड लिटन
➤ इल्बर्ट बिल किसके काल में लागु हुआ ?
रिपन
➤ इल्बर्ट बिल का अंग्रेजो ने विरोध क्यों किया ?
इसमें प्रावधान था भारतीय न्यायाधीश भी अंग्रेजों या यूरोपीय लोगो के मुकदमें की सुनवाई कर सकते थे।
➤ कांग्रेस की स्थापना कब और कहाँ हुई ?
28 दिसंबर 1885 , गोकुलदास तेजपाल संस्कृत कॉलेज बंबई में
➤ कांग्रेस की स्थापना के समय कितने प्रतिनिधि भाग लिए ?
72
➤ कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष एंव सचिव कौन थे ?
अध्यक्ष - व्योमेश चंद्र बनर्जी , सचिव - ए० ओ० ह्यूम
➤ कांग्रेस के प्रथम 20 वर्षो में उनकी नीति किस प्रकार की थी ?
उदार प्रवृति
➤ ब्रिटिश सरकार ने भारतीय परिषद अधिनियम कब पारित किया गया ?
1892
➤ बंगाल विभाजन कब हुआ ?
16 अक्टूबर 1905
➤ बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था ?
लॉर्ड कर्जन
➤ बंगाल विभाजन बंगाल में किस रूप में मनाया गया ?
शोक दिवस के रूप में
➤ बंगाल विभाजन के दिन रविन्द्रनाथ टैगोर ने किस रूप में मनाया ?
रक्षा दिवस के रूप
➤ ब्रिटिश सरकार ने बंगाल विभाजन कब वापस लिया ?
1911
➤ उदारवादी नेताओ एंव क्रांतिकारी नेताओ के बीच मतभेद कांग्रेस के किस अधिवेशन में उभरा ?
1906 ई० कलकत्ता अधिवेशन
➤ उदारवादी नेताओ एंव क्रन्तिकारी नेताओ के बीच फुट किस अधिवेशन हुआ ?
1907 सूरत अधिवेशन में
➤ लाल,बाल , पाल के नाम से किन क्रांतिकारियों को जाना जाता ?
लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक , बिपिन चंद्र पाल
➤ इंडियन होमरूल सोसाइटी की स्थापना कहां और किसने की ?
लंदन, श्यामजी कृष्ण वर्मा ने। इस सोसाइटी के सदस्य :- लाला हरदयाल ,मदन लाल ढींगरा और विनायक दामोदर सावरकर
➤ कर्नल विली को किसने गोली मारी ?
मदन लाल ढींगरा ने
➤ गदर पार्टी की स्थापना कब, कहाँ और किसने की ?
1913 में , संत फ्रांसिस्को (अमेरिका ) , लाला हरदयाल ने
➤ प्लेग कमिश्नर रैंड और आम्सटर को किन बंधुओ ने गोली मारी थी ?
चापेकर बंधुओ ने।
➤ स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है इसे मै लेकर रहूँगा किनका नारा था ?
बाल गंगाधर तिलक का
➤ महाराष्ट्र में गणपति उत्सव एंव शिवाजी उत्सव की शुरुआत किसने की ?
बाल गंगाधर तिलक
➤ बंगाल में क्रांतिकारी विचारधारा किसने फैलाई तथा कौन सी पत्रिका निकाली ?
बारीन्द्र कुमार घोष एंव भूपेंद्र नाथ दत्त। पत्रिका - युगांतर
➤ अनुशीलन समिति की स्थापना कब हुई ?
1907
➤ किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास किसने किया ?
प्रफुल्ल चाकी एंव खुदीराम बोस ने
➤ खुदीराम बोस को फांसी कब दी गई ?
11 मई 1908
➤ होमरूल लीग की स्थापना कब और किनके द्वारा किया गया ?
28 अप्रैल 1916 , एनी बेसेंट एंव तिलक के द्वारा
➤ होमरूल लीग के सर्वाधिक कार्यालय कहाँ थी ?
मद्रास
➤ राष्ट्रीय आंदोलन के तृतीय चरण को किस युग के नाम से जाना जाता है ?
गाँधी युग
➤ गाँधी जी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष आये ?
1915
➤ महात्मा गाँधी के राजनितिक गुरु कौन थे ?
गोपाल कृष्ण गोखले
➤ रॉलेट एक्ट कब लागु हुआ ?
8 मार्च 1919
➤ रॉलेट एक्ट कमिटी किसकी अध्यक्षता में बनी थी ?
सिडनी रॉलेट
➤ रॉलेट एक्ट के अन्य नाम क्या है ?
काला कानून , बिना दलील बिना वकील वाला कानून
➤ रॉलेट एक्ट के तहत पंजाब के किन दो लोकप्रिय नेता को गिरफ्तार किया गया था ?
डॉ० सतपाल और डॉ० सैफुद्दीन किचलू को
➤ जलियाँवाला हत्या कांड कब हुआ ?
13 अप्रैल 1919 को
➤ जलियाँवाला बाग कहाँ है ?
अमृतसर में
➤ जलियाँवाला बाग में किसने गोली चलवाई ?
जनरल डायर
➤ किसने जलियाँवाला हत्या कांड के विरुद्ध अपनी 'सर' की उपाधि वापस कर दी ?
रवीन्द्रनाथ टैगोर
➤ विश्व भर के मुसलमानों का खलीफा कौन था ?
तुर्की का शासक
➤ भारत में खिलाफत आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?
अली बंधुओ ने (शौकत अली और मोहम्मद अली )
➤ मौलाना अबुल कलाम आजाद किस आंदोलन की देन ?
खिलाफत आंदोलन
➤ गाँधी जी असहयोग आंदोलन की शुरुआत कब की ?
01 अगस्त 1920
➤ गाँधी जी असयोग आंदोलन के समय कौन सी उपाधि वापस लौटा दी ?
कैसर-ए- हिन्द
➤ किस घटना के कारण गाँधी जी ने असहयोग आंदोलन वापस ली ?
चौरी-चौरा घटना के बाद
➤ चोरी-चौरा घटना कब हुआ ?
5 फरवरी 1922
➤ चोरी-चौरा किस जगह पर है ?
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश )
➤असहयोग आंदोलन किस तिथि को वापस लिया गया ?
11 फरवरी 1922
➤ असयोग आंदोलन के समय गाँधी जी झारखंड के किस जिले में आये थे तथा किस धर्मशाला में ठहरे थे ?
रांची , भीमराज बंशीधर मोदी धर्मशाला में
➤ स्वराज पार्टी की स्थापना किसने की ?
मोतीलाल नेहरू तथा चितरंजन दास ने
➤ सविनय अवज्ञा आंदोलन कब शुरू किया और किस स्थल से ?
12 मार्च 1930 , साबरमती आश्रम से
➤ सविनय अवज्ञा आंदोलन गाँधी जी कितने सहयोगियों के साथ शुरू किया गया ?
78
➤ गाँधी ने किस स्थल पर नमक बना कर नमक कानून तोडा ?
दांडी में
➤ साबरमती से दांडी कितनी दुरी पर है ?
240 किलोमीटर
➤ किस महापुरुष ने गाँधी जी की दांडी यात्रा को नेपोलियन के पेरिस मार्च और मुसोलिनी के रोम मार्च से तुलना की ?
सुभाष चंद्र बोस
➤ सविनय अवज्ञा आंदोलन का प्रारम्भ झांखण्ड में किसने किया ?
तरुण संघ ने
➤ हजारीबाग में किसने नमक बनाकर नमक कानून तोडा ?
कृष्ण वल्लभ सहाय
➤ 1930 में स्वदेशी सप्ताह कहाँ मनाया गया ?
रांची में
➤ किस समझौते के बाद सविनय अवज्ञा आंदोलन को स्थगित किया गया ?
गाँधी-इरविन पैक्ट
➤ भारत छोडो आंदोलन की शुरुआत कब और किस स्थल से हुई ?
8 अगस्त 1942 , ग्वालियर टैंक मैदान बंबई
➤ भारत छोडो आंदोलन को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
अगस्त क्रांति
➤ भारत छोडो आंदोलन के समय गाँधी जी ने क्या नारा दिया ?
करो या मरो का
➤ ब्रिटेन में क्लेमेंट इटली ने कब सत्ता संभाली ?
26 जुलाई 1945
➤ कैबिनेट मिशन भारत कब पहुंचा ?
24 मार्च 1946
➤ कैबिनेट मिशन ने रिपोर्ट कब प्रस्तुत किया ?
16 मई 1946
➤ संविधान सभा के लिए चुनाव कब हुआ ?
जुलाई 1946
➤ कांग्रेस और मुस्लिम लीग को चुनाव में कितनी सीटे मिली ?
कांग्रेस को 296 में 208 सीटे , मुस्लिम लीग को 73 सीटे
➤ मुस्लिम लीग द्वारा प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस कब मनाया ?
16 अगस्त 1946
➤ भारत का विभाजन किस योजना के तहत किया गया ?
माउंटबेटन योजना
➤ भारत कब आजाद हुआ ?
15 अगस्त 1947
➤ भारत में संविधान कब लागू किया गया ?
26 जनवरी 1950
➤ आंध्र प्रदेश का भाषा के आधार पर कब गठन किया गया ?
1 अक्टूबर 1953
➤ हिंदुस्तान सोशलिष्ट रिपब्लिकन एसोसियन (HSR) की स्थापना कब और कहाँ हुई ?
1928 में,फिरोजशाह कोटला मैदान दिल्ली
➤ केंद्रीय विधान परिषद में किसने और कब बम फेंका ?
8 अप्रैल 1929 , भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त के द्वारा
➤ जयप्रकाश नारायण हजारीबाग केंद्रीय कारावास से कब भाग निकले ?
9 नवंबर 1942
➤ अम्बाबाई कहाँ की थी ?
कर्नाटक
➤ गाँधी जी सर्वप्रथम 'राष्ट्रपिता ' किसने कहा ?
सुभाष चंद्र बोस
➤ आजाद हिन्द फौज का गठन किसने किया ?
सुभाष चंद्र बोस ने
➤ टाना भगत आंदोलन के जनक कौन थे ?
जतरा भगत
➤ जतरा भगत का जन्म कब और कहाँ हुआ ?
1888, गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड के चिगरी नवटोली गाँव
➤ टाना भगत कांग्रेस के किस अधिवेशन में पैदल पहुंचे थे ?
1922, गया अधिवेशन में
➤ 53 वीं इंडियन नेशनल कांग्रेस अधिवेशन कब , कहाँ और इस अधिवेशन के सभापति कौन थे ?
19 एंव 20 मार्च 1940 , रामगढ, मौलाना अबुल कलाम आजाद
➤ वीर लखन नायक कौन थे ?
जनजातीय नेता
No comments:
Post a Comment