➤ विलियम जोन्स कौन थे ?
सुप्रीम कोर्ट में जूनियर जज साथ ही एक भाषाविद भी थे
➤ एशियाटिक सोसाइटी ऑफ़ बंगाल का गठन कब और किसने किया ?
1784 में, विलियम जोन्स ने
➤ 1781 में कोलकाता में मदरसा की स्थापना किसने की ?
वारेन हेस्टिंग ने
➤ 1791 बनारस हिन्दू कॉलेज की स्थापना किसने की ?
ब्रिटिश रेजिडेंट जोनाथन डंकन
➤ 'यूरोपीय पुस्तकालय का केवल एक कोना ही भारत और अरबो के समूचे देशी साहित्य के बराबर है ' यह कथन किनका है ?
मैकॉले
➤ मैकाले का शिक्षा अधिनियम कब पारित किया गया ?
1835
➤ राँची जिला स्कूल की स्थापना किसने और कब हुई ?
जेआर ओसेल ने 1839 में
➤ वुड्स डिस्पैच शिक्षा निति कब आया ?
1839
➤ भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा किसे कहा जाता है ?
वुड्स डिस्पैच
➤ सरकारी शिक्षा विभाग का गठन कब किया गया था ?
1854
➤ कलकत्ता, मद्रास, बंबई में विश्वविद्यालयों की स्थापना कब हुई ?
1857
➤ भारत में पश्चिमी शिक्षा के प्रसार की समीक्षा के लिए किसकी अध्यक्षता में आयोग बना ?
डब्ल्यू हंटर
➤ विश्वविद्यालय की समस्याओं के अध्ययन के लिए किसकी अध्यक्षता में समिति बनी?
डॉ० एम० सैडलर
➤ सैडलर समिति में कौन कौन भारतीय शामिल थे ?
डॉ० आशुतोष मुखर्जी एंव डॉ० जियाउद्दीन अहमद
➤ दयानन्द एंग्लो विद्यालय की स्थापना किसने और कब की ?
लाला हंस राज ने 1886 लाहौर में
➤ गोस्सनर विद्यालय की स्थापना हुई ?
1856
➤झारखंड में प्रथम कॉलेज संत कोलंबस की स्थापना कब हुई ?
1899
➤ रांची में संत जेवियर कॉलेज की स्थापना कब हुई ?
7 जुलाई 1944
➤ राँची डिग्री कॉलेज की स्थापना कब हुई ?
1946
➤ शांति निकेतन की स्थापना कब और किसने किया ?
1901 , रविंद्रनाथ टैगोर
No comments:
Post a Comment