➤ सामाजिक न्याय के अंतर्गत सर्वप्रमुख तत्व कौन से है ?
स्वतन्त्रता और समानता
➤संविधान किस अनुच्छेद के अनुसार अस्पृश्यता का अंत किया गया है ?
अनुच्छेद 17
➤ किस अनुच्छेद में उल्लेखित है कि भारत के किसी भी नागरिक के साथ धर्म,जाति,लिंग या जन्मस्थान के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है ?
अनुच्छेद 15
➤ किस अधिनियम के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रति जाति सूचक शब्द का प्रयोग करना दंडनीय अपराध है ?
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम - 1989
➤ आदिवासी शब्द का अर्थ क्या है ?
मूल निवासी
➤ भारत में कितना प्रतिशत आबादी आदिवासियों की है ?
8 %
➤ झारखंड में कितना प्रतिशत आबादी आदिवासियों की है ?
26 %
➤ झारखंड में कितनी आदिवासी समूह है ?
32
➤ भारत में कितने राष्ट्रिय पार्क एंव वन्य जीव अभ्यारण्य है ?
54 राष्ट्रीय पार्क एंव 372 वन्य जीव अभ्यारण्य
➤ सच्चर समिति का गठन कब किया गया ?
2005
➤ सच्चर समिति का संबंध किस समुदाय से है ?
मुसलमान
➤ समानता का क्या अर्थ है ?
समाज की उस स्थिति से है जिसमें उस समाज के सभी लोग समान अधिकार या प्रतिष्ठा रखते है
➤ आरक्षण का क्या उद्देश्य है ?
केन्द्र और राज्य में सरकारी नौकरियों, कल्याणकारी योजनाओ, चुनाव और शिक्षा के क्षेत्र में हर वर्ग की भागीदारी।
No comments:
Post a Comment