अध्याय - 05 शिल्प और उद्योग - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

अध्याय - 05 शिल्प और उद्योग


➤ सूरत बंदरगाह किस राज्य में था ?
गुजरात
➤ यूरोपीय व्यापारियों ने भारत  का बारीक़ सूती  कपड़ा कहाँ देखा था ?
ईराक के मोसूल शहर में
➤ बंडाना शैली के कपड़े अधिकांशत: कहाँ बनाए जाते थे ?
राजस्थान और गुजरात
➤ 1720 ई० में ब्रिटिश सरकार ने इंग्लैण्ड में छापेदार सूती कपड़े - छीट के प्रयोग पर पाबंदी लगाने के लिए एक कानून पारित किया उसे क्या कहा गया ?
कैलिको अधिनियम
➤ स्पिनिंग जैनी का आविष्कार किसने और कब किया ?
जॉन के , 1764
➤ वाष्प इंजन का किसने और कब हुआ ?
रिचर्ड आर्कराइट , 1786 में
➤ बंगाल के तांती, उत्तर भारत के जुल्हे या मोमिन , दक्षिण भारत के कैकोल्लर तथा देवांग समुदाय किस लिए प्रसिद्ध थे ?
बुनकरी के लिए
➤ 18 वी सदी में कपड़ा उत्पादन में सबसे महत्वपूर्ण केंद्र कौन सा था ?
ढाका
➤ चरखा को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के झंडे में कब जगह मिली थी ?
1931 में
➤ भारत में पहली सूती कपड़ा मिल कब और कहाँ  स्थापित किया गया ?
1854, बंबई
➤ कच्चे कपास के निर्यात के लिए महत्वपूर्ण बंदरगाह कौन सा था ?
बंबई

➤ अहमदाबाद में पहला कारखाना कब स्थापित किया गया ?
1861
➤ भारतीय वुट्ज स्टील की विशेषताओं पर चार साल तक किसने अध्ययन किया ?
माइकल फैराडे
➤ TISCO (टाटा आयरन एन्ड स्टील कम्पनी ) में स्टील उत्पादन कब शुरू किया ?
1912
➤ भारी अभियंत्रण संयंत्र (HEC) की स्थापना कहाँ हुई।?
हटिया (रांची) में
➤ HEC की स्थापना कब हुई ?
1958
➤ टाटा स्टील कम्पनी की स्थापना कहाँ हुई थी ?
 जमशेदपुर
➤ 18वी शताब्दी में भारत में बुनाई का प्रमुख केंद्र कहाँ थे ?
बंगाल प्रान्त में
➤ स्पिनिंग जेनी क्या है ?
  परम्परागत तकलियो की उत्पादकता बढ़ानेवाली मशीन
➤मलमल क्या है ?
  बारीक़ सूती कपडा
➤कैलिको अधिनियम किससे संबंधित था ?
  सूती कपडे - छिट के
➤जामदारी एक तरह का --------- होता है ?
रेशमी साड़ी

No comments:

Post a Comment