अध्याय - 02 भूमि, मृदा,जल,प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

अध्याय - 02 भूमि, मृदा,जल,प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन

➤  भूपृष्ठ के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग भूमि है ?
30 %
➤  विश्व में कितना प्रतिशत भूमि कृषि योग्य है ?
11%
➤  भारत में कितना प्रतिशत भूमि कृषि योग्य है ?
57 %
➤  भारत के कितने प्रतिशत भूमि पर वन है ?
22 %
➤  झारखंड में कितना प्रतिशत भूमि कृषि योग्य है ?
23  %
➤  झारखंड के कितने प्रतिशत भाग में वन  है ?
29 %
➤ स्वामित्व के आधार पर भूमि को कितने भागो में बांटा जा सकता है ?
2 भागो में, निजी भूमि और सामुदायिक भूमि
➤  भूपृष्ठ की ऊपरी पतली परत को क्या कहा जाता है ?
मृदा
➤ मृदा का निर्माण कैसे होता है ?
अपक्षय प्रक्रिया द्वारा
➤  भारत में मृदा कितने प्रकार में बांटी गई है ?
6 प्रकार ( जलोढ़ मृदा , काली मृदा,लाल और पीली मृदा ,लेटेराइट मृदा , मरुस्थली मृदा,वन मृदा )
➤  जलोढ़ मृदा का निर्माण कैसे हुआ है ?
गंगा,ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदियों द्वारा लाए निक्षेपों से
➤ कपास की खेती के लिए कौन सी मिट्टी उपयुक्त है ?
काली मिट्टी

➤  मृदा की निम्नीकरण क्या है ?
मृदा के उत्पादकता में कमी
➤  मृदा संरक्षण की विधियों के नाम बताए ?
समोच्च रेखीय जुताई,रक्षक मेखलाएँ,फसल आवर्तन,नियंत्रित पशुचारण
➤ मृदा के निम्नीकरण में सहायक कारक कौन - कौन सा है ?
(i) वनोन्मूलन (ii) अतिचारण (iii) रासायनिक उर्वरको और कीटनाशकों का अत्यधिक उपयोग (iv) वर्षा दोहन (v) भूस्खलन और बाढ़
➤ पृथ्वी का कितना प्रतिशत भाग जल से ढका है ?
तीन-चौथाई
➤  पृथ्वी पर कितना प्रतिशत अलवण जल है ?
2.7 %
 ➤  वाष्पीकरण,वर्षण और जलवाह की प्रक्रियां द्वारा महासागरों, वायु ,भूमि और पुन: महासागरों में चक्रण क्या कहलाता है ?
जलचक्र
➤  धरातलीय एंव भौम जल का सर्वाधिक उपयोग किसमे किया जाता है ?
कृषि में
➤  स्थलमंडल,जलमंडल और वायुमंडल के बीच संकरे क्षेत्र को क्या कहते है ?
जैवमंडल
➤  विश्व की वनस्पति को कितने वर्गो में बांटा गया है ?
चार (वन, घास स्थल ,गुल्म ,टुंड्रा )
➤  विश्व वन दिवस कब मनाया जाता है ?
21 मार्च
➤ वन महोत्स्व कब शुरू हुआ ?
1950
➤  बेतला नेशनल पार्क किस राज्य में है ?
झारखंड, जिला :-लातेहार

No comments:

Post a Comment