➤ मनुष्य अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जिन वस्तुओं और सेवाओं का उपयोग करता है उसे क्या कहते है ?
संसाधान
➤ संसाधन कितने प्रकार के होते है ?
तीन प्रकार के (1 ) प्राकृतिक संसाधन (2) मानव निर्मित संसाधन (3) मानव संसाधन
➤ वैसे संसाधन जो प्रकृति से प्राप्त होते है और बिना अधिक संशोधन के उपयोग किये जा सकते क्या कहलाते है ?
प्राकृतिक संसाधन, जैसे :- जल,मृदा, खनिज और वायु
➤ वैसा संसाधन जिसकी मात्रा ज्ञात हो तथा जिसका उपयोग वर्तमान में किया जा रहा उसे क्या कहते है ?
वास्तविक संसाधन
➤वैसे संसाधन जिनकी मात्रा ज्ञात नहीं है और जिनका उपयोग वर्तमान समय में नहीं किया जा रहा उसे कहते है ?
संभाव्य संसाधन , जैसे :- लद्दाख में पाया गया यूरेनियम, केरल के तटीय रेत में पाया गया मोनाजाइट
➤ उतपति के आधार पर कितने प्रकार के संसाधन होते है ?
दो प्रकार के , अजैव संसाधन एंव जैव संसाधन
➤ वैसे संसाधन जिनका शीघ्रता से नवीकरण किया जा सकता है क्या कहलाते है ?
नवीकरणीय संसाधन जैसे :- सौर एंव पवन ऊर्जा
➤ वैसे संसाधन जिनका भंडार सिमित है तथा नवीकरण करने में लाखो वर्ष लग सकते है क्या कहलाते है ?
अनवीकरणीय संसाधन जैसे :- कोयला पेट्रोल
➤ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना किस वर्ष आरम्भ की गई थी ?
2016
➤ संसाधनों का उपयोग करने की आवश्यकता और भविष्य के लिए उनके संरक्षण में संतुलन बनाए रखना क्या कहलाता है ?
सततपोषणीय विकास।
➤ कैंसर उपचार की औषधि किस प्रकार का संसाधन है ?
मानव निर्मित संसाधन
➤ झरने का जल किस प्रकार का संसाधन है ?
प्राकृतिक संसाधन
➤ जैव संसाधन होते है ?
जीव-जंतुओं से व्युतपन्न
➤ वन नवीकरणीय संसाधन है या अनवीकरणीय ?
नवीकरणीय
➤ जल कैसा संसाधन है ?
नवीकरणीय
➤ सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा आदि कैसे संसाधन है ?
नवीकरणीय
➤ पेट्रोलियम, कोयला और प्राकृतिक गैस कैसे संसाधनों के उदाहरण है ?
अनवीकरणीय
➤ लद्दाख में पाया गया यूरेनियम उदाहरण है ?
संभाव्य संसाधन
No comments:
Post a Comment