राष्ट्रीय घाटनाक्रम
------------------------
(1) आंध्र प्रदेश में विधान परिषद समाप्त करने का प्रस्ताव पारित
* 27 जनवरी 2020 को पारित किया गया अब केंद्र को संदर्भित।
* देश में केवल 6 राज्यों में द्विसदनीय विधानमंडल है - आंध्र प्रदेश , उत्तर प्रदेश,बिहार,कर्नाटक,महाराष्ट्र व तेलंगाना।
* आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री :- जगमोहन रेड्डी
(2) बोडो आँदोलन स्माप्ति हेतु समझौता
* त्रिपक्षीय समझौता - 9 संगठन , केंद्र सरकार व असम सरकार
* उद्देश्य :- बोडोलैंड टेरिटोरियल काउन्सिल के क्षेत्र व शक्तियों को बढ़ाने और इसके कामकाज को कारगर बनानां।
* बोडो आंदोलन 1972 में शुरू हुआ।
(3) कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नामकरण डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर
* 12 जनवरी 2020 को कोलकाता में प्रधानमंत्री - मोदी द्वारा कोलकाता में इस बंदरगाह की 150 वीं वर्षगांठ पर।
NOTE :- 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना से पूर्व डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी अप्रैल 1950 तक नेहरू मंत्रिमंडल में वाणिज्य एंव उद्योग मंत्री रहे थे।
(4) चंद्रयान -3 व गगनयान के प्रक्षेपण क्रमश: 2021 व 2022
* ISRO द्वारा
* भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन गगनयान का प्रक्षेपण - 2022 में।
* गगनयान के प्रक्षेपण से पूर्व अंतरिक्ष की टोह लेने के लिए आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस से युक्त इंसान के जैसे रोबोट अंतरिक्ष में भेजने की इसरो की योजना है
* इस महिला रूपी रोबोट को व्योममित्र नाम दिया गया है।
(5) GSAT - 30 उपग्रह
* संचार उपग्रह
* प्रक्षेपण :- फ्रैंच गुयाना से यूरोप की एरियन स्पेस कंपनी द्वारा।
* एरियन -5 वीए 251 रॉकेट के द्वारा।
* GSAT - 30 के साथ ही फ़्रांस की थेल्स एलिनिया स्पेस कम्पनी द्वारा निर्मित KONNECT उपग्रह का प्रक्षेपण किया।
* GSAT-30 को पृथ्वी की GEO SYNCHRONOUS TRANSFER ORBIT में स्थापित किया गया।
* नियंत्रण :- कर्नाटक में HASAN स्थित मास्टर कण्ट्रोल फैसिलिटी .
अंतर्राष्ट्रीय घटना
------------------------
(1) एस्टोनिया,नाइजर,ट्यूनीशिया ,वियतनाम तथा सेंट विसेंट व ग्रेनाडाइन्स सुरक्षा परिषद के नए सदस्य
* संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच नए सदस्य।
* 1 जनवरी 2020
* चुनाव - जून 2019 , 73 वें सत्र में
* भारत सात बार सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य रह चुका है।
* जापान रिकार्ड 11 बार सुरक्षा परिषद का सदस्य रह चुका है।
* संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 सदस्य है।
(2) ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन इस पद पर पुननिर्वाचित किया।
* ताइवान (REPUBLIC OF CHINA ) की पहली महिला राष्ट्रपति है।
(3) ओमान (OMAN)
* नए सुल्तान :- हैथम बिन तारिफ
(4) कासिम सलमानी (QASSIM SOLEIMANI)
* ईरानी सेना के शीर्ष कमांडर की अमरीकी हमला में हत्या।
(5) वर्ष 2019 अब तक का दूसरा सबसे गर्म वर्ष
* यह आकलन यूरोपीय संघ की मौसम की निगरानी करने वाली एजेंसी - कोपरनिकस क्लाइमेंट चेंज सर्विस द्वारा।
* पहला सबसे गर्म वर्ष :- 2016
(6) आस्ट्रेलिया के वनो में लगी आग
* आग का सर्वाधिक प्रकोप न्यू साउथवेल्स व विक्टोरिया में रहा।
* बुश फायर रिकवरी फंड से 200 करोड़ AUS DOLAR सहायता राशि।
* आस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री :- मॉरिसन
(7) लोकतंत्र सूचकांक
* ब्रिटेन की द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी।
* प्रथम स्थान :- नार्वे, द्वितीय स्थान :- आइसलैंड, तृतीय स्थान :- स्वीडन , अंतिम स्थान (167) :- उ० कोरिया
* भारत - 51 , पाकिस्तान - 108, बांग्लादेश - 80 , नेपाल - 92 , चीन - 153
(8) ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो की भारत यात्रा
* 71 वे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि
No comments:
Post a Comment