प्रतियोगिता दर्पण फरवरी 2018 सारांश भाग :- 1 - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

प्रतियोगिता दर्पण फरवरी 2018 सारांश भाग :- 1


PRTIYOGITA DRPAN ,IAS,BPSC,JPSC,RPSC,RAS,SSC,IBPSC




                     राष्ट्रीय
[1] इण्डियन साइंस कांग्रेस
* सत्र :- 105 वां वार्षिक सत्र
* आयोजन स्थल :- मणिपुर विश्वविद्यालय (मार्च 2018)
* गठन :- 1914
NOTE :- पहले यह सत्र जनवरी 2018 के प्रथम सप्ताह में उस्मानिया विश्वविद्यालय (हैदराबाद ) में होना था जो किन्ही कारणों से स्थगित कर दिया गया।
* एसोसिएशन के 100 वर्षो के इतिहास में यह पहला अवसर है जब इसका वार्षिक सत्र स्थगित किया गया।
* इंडियन साइंस कांग्रेस देश के वैज्ञानिको का प्रतिष्ठित संगठन है।
[2] भारत वासेनार समूह का 42 वां सदस्य होगा
* पूरा नाम :-Wassenaar Arrangement of Export Controls for Conventional Arms and Dual - use Good and Technologies
* सचिवालय :- विएना (ऑस्ट्रिया )
* गठन :- 12 जुलाई 1996 नीदरलैंड
* उद्देश्य :- परम्परागत हथियारों एंव दोहरी इस्तेमाल वाले उत्पादों एंव प्रौद्योगिकियो के हस्तांतरण एंव निर्यातों में पारदर्शिता लाने एंव रोक लगाने के उद्देश्य से।
NOTE :- भारत की NSG समूह में शामिल होने की सम्भावनाओ को बल मिलेगा।
[3] INS कलवरी राष्ट्रों को समर्पित
* फ्रांस के सहयोग से निर्मित
* इस श्रेणी की पांच और पनडुब्बियों अभी नौसेना में शामिल की जानी है।
* नामकरण :- भारत की पहली पनडुब्बी INS कलवरी के नाम पर रखा है जिसे दिसंबर 1967 में नौसेना में शामिल किया था तथा जिसने 1966 तक सेवाए दी थी।
NOTE :- भारतीय नौसेना के पास उपलब्ध पनडुब्बियों की कुल संख्या अब 24 हो गई है। (दिसंबर 2017 तक )
[4] सुपरसोनिक "एंडो -एटमॉस्फियर इंटरसेप्टर मिसाइल " सफल परिक्षण
* DRDO  द्वारा
* परिक्षण :- ओडिसा के तट के निकट अब्दुल कलाम द्वीप स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से।
* विशेषता :- इस सुपरसोनिक मिसाइल द्वारा दुश्मन की किसी आक्रमक मिसाइल को उसके लक्ष्य तक पहुँचने से पूर्व आकाश में ही कम ऊंचाई पर नष्ट किया जा सकता है।
[5] "आकाश मिसाइल " का सफल परिक्षण
* DRDO द्वारा
* सतह से आकाश में मार करने में सक्षम।
[6] MIG -27 ML विमानों का भारतीय वायुसेना से विदाई।
                      अंतर्राष्ट्रीय

[1] अंतर्राट्रीय सौर गठबंधन (ISA)
* ISA ने 6 दिसंबर 2017 से एक संधि आधारित
* स्थापना :- इसकी पहल भारतीय प्रधानमंत्री ने फ़्रांस के राष्ट्रपति के साथ मिलकर 30 नवंबर 2015 को पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP -21) से इत्तर की थी।
* उद्देश्य :- सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के मार्ग की बाधाओं को दूर कर सदस्य राष्ट्रों के बीच सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना।
* सचिवालय :- गुरुग्राम में नेशनल इंस्टीयूट ऑफ़ सोलर एनर्जी के परिवार में।
[2] गैबॉन - पोलियो मुक्त घोषित
* 16 दिसंबर 2017
NOTE :- अब केवल पाकिस्तान एंव अफगानिस्तान ही दो ऐसे देश है जहाँ यह संक्रमक रोग अभी भी विद्यमान है।
* भारत को 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त घोषित किया था।
[3] सेबास्टियन पिनेरा -चिली के नए राष्ट्रपति
* यह मिशेल बैरालेट का स्थान लेंगे जो देश की पहली राष्ट्रपति थी
[4] नई दिल्ली - भारत व चीन के बीच राजनितिक स्तर की सीमा वार्ता का 20 वां दौर
* भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व - अजीत डोभाल
* चीनी शिष्टमंडल का नेतृत्व :- यांग जीची
NOTE :- द्विपक्षीय वार्ता का अगला 21 वां दौर अब 2018 में चीन में सम्पन्न होगा।
[5]येरुशलम :-
* अमेरिका ने इसे इजरायली राजधानी के रूप में मान्यता दी (5 दिसंबर 2017 )
* लेकिन संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अमरीकी कदम की वापसी के लिए लाया गया प्रस्ताव 128-9 के भारी बहुमत से पारित हुआ।
(संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित प्रस्ताव बाध्यकारी नहीं होता )
NOTE :- भारत ने भी प्रस्ताव के पक्ष में (अमरीका के विरोध में ) मत दिया।
[6] 8 देशो के नागरिको के लिए अमरीका यात्रा पर प्रतिबंध के ट्रम्प प्रशासन के आदेश को अमरीकी सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी
* इस फैसले के चलते ईरान ,लीबिया ,सीरिया ,यमन ,सोमालिया ,चाड ,उ० कोरिया व वेनेजुएला के नागरिको पर यात्रा प्रतिबंध लागु हो गया।
                       आर्थिक परिदृश्य
[1] ब्यूनस आयर्स -WTO का 11 वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (अर्जेंटीना )
* भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व - सुरेश प्रभु
 * विश्व व्यापार संगठन :- संक्षिप्त परिचय
* गठन :- 1 जनवरी 1995
(GATT 1986-1994 का स्थान लिया )
* मुख्यालय :- जेनेवा (स्विट्जलैंड )
* सदस्य :- 164 (अफगानिस्तान -164 )
* WTO महानिदेशक :- राष्ट्रों एझवेडो
[2] एन० के० सिंह -15 वे वित्त आयोग अध्यक्ष
* वित्त आयोग का गठन :- अनुच्छेद 280 के तहत
* सिफारिशें :- आयोग की सिफारिशे "1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2025 " की पाँच वर्षीय अवधि के लिए होगी।
NOTE :- पहले वित्त आयोग के अध्यक्ष (1951) :- के० सी ० नियोगी
* 14 वे वित्त आयोग के अध्यक्ष :- वाई० वी० रेड्डी
[3] 126 वां स्थान :- प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत का
* अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आंकड़ों के अनुसार क्रयशक्ति समता (PPP) आधारित।
* प्रथम 3 देश :- I. कतर II. मकाओ III . लक्जेमबर्ग
 [4] संयुक्त राष्ट्र संघ रिपोर्ट
* World economic situation and prospective report
* 2017 में भारत की वृद्धि दर 6.7अनुमानित
* 2018 में भारत की वृद्धि दर 7.2  अनुमानित
* 2019 में भारत की वृद्धि दर 7.4 संभावित
NOTE :- संयुक्त राष्ट्र संघ के आर्थिक एंव सामाजिक मामलो के विभाग के अतिरिक्त UNCTAD (United Nation Confrences  on Trade And Development  ) के सहयोग से रिपोर्ट तैयार की गई।
 
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
DOWNLOAD करने के लिए  ऊपर दिए गए PDF बटन पर CLICK  करे। 

No comments:

Post a Comment