आर्थिक
[1 ] नोट बंदी के पश्चात् 1000 रू व 500 रु के 98.96 % नोट बैंक में वापस जमा हुए :- RBI
[2] देश में पहली बार 200 रु के नोट जारी
* 25 अगस्त 2017
* पीला रंग, एक तरफ महात्मा गाँधी की तस्वीर दूसरी ओर साँची स्तूप।
[3] देश में आयकरदाताओं की संख्या में 56 लाख वृद्धि।
[4] राजीव कुमार नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष
* राजीव कुमार , अरविन्द पनगढिया का स्थान 1 सितंबर 2017 को लिया।
NOTE :-
* NITI :- National Institution for Transforming India
* नीति आयोग 1 जनवरी 2015 को अस्तित्व में आया। इस आयोग का गठन योजना आयोग को प्रतिस्थापित कर बनाया गया।
* 12 वी पंचवर्षीय योजना अंतिम पंचवर्षीय योजना रही।
* नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष :- अरविन्द पनगढ़िया थे।
[5] नया एक्सचेंज ट्रेडेड फंड :- भारत 22
* गठन :- अगस्त 2017
खेलकूद
एथेलेटिक्स
[1] 16 वी विश्व एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप 2017
* 4-13 अगस्त 2017
* भाग लेनेवाले देश :- 150
* 10 स्वर्ण 11 रजत व 9 कस्य सहित कुल 30 पदक के साथ अमरीका पदक तालिका में शीर्ष में रहा।
* भारत ने कोई भी पदक नहीं जीता।
Note :- 15 वी विश्व चैंम्पियनशीप का आयोजन अगस्त 2015 में चीन बीजिंग में हुआ था।
* 17 वी विश्व एथेलेटिक्स चैम्पियनशीप का आयोजन 28 अगस्त - 6 अक्टुबर 2019 को कतर, दोहा में होगा।
क्रिकेट
[1] भारत-श्रीलंका श्रृंखला
* टेस्ट एंव एकदिवसीय श्रृंखला भारत ने जीता।
* भारत के शिखर धवन को टेस्ट श्रृंखला में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया।
Note :- विराट कोहली के कप्तानी में यह टेस्ट श्रृंखला की आठवीं जीत है।
* 9 टेस्ट श्रृंखला जीतने का विश्व रिकार्ड आस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग के नाम है।
[2] टेस्ट क्रिकेट में 43 वी हैट्रिक
* स्थान :- ओवल (लंदन)
* इंग्लैंड के गेंदबाज मोइन अली ने द० अफ्रिका के विरुद्ध ली
Note :- टेस्ट मैच में हैट्रिक बनाने वाले दो भारतीय बल्लेबाज हरभजन सिंह एंव इरफ़ान पठान है।
* टेस्ट क्रिकेट में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने का विश्व रिकार्ड इरफ़ान पठान के नाम है।
टेनिस
रोजर्स कप
* पुरुषो की श्रृंखला :- मॉन्ट्रियल , कनाडा में तथा महिलाओ की श्रृंखला टोरंटो में आयोजित की गयी
* पुरुष एकल ख़िताब Alexander Zverev ने जीता।
* महिला एकल ख़िताब एलिना स्वितोलिना ने जीता।
* पुरुष युगल खिताब :- पियरे हयूग्स और निकोलस माहुत ने जीता।
* महिला युगल खिताब :- एकाटेरिना माकारोवा और एलेना वेस्निना ने जीता।
बैडमिंटन
विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप - 2017
* 21 - 27 अगस्त 2017
स्थान :- ग्लासगो
विजेता --------------------------------------------------------------- उपविजेता
पुरुष एकला :- विक्टर एक्सेलसेन (डेनमार्क) लीन डान (चीन)
महिला एकल :- नोजोमी ओकुहारा (जापान) पी० वी० सिंधु (भारत )
पुरुष युगल :- लियु चेंग व झांग नाम (चीन) मो० अहसान व रियान आगुंग सापुत्रो (इंडोनेशिया )
महिला युगल :- चेन क्विंग व जिया यिफान (चीन) युकी फुकुशिमा व सयाका हीरोता (जापान)
मिश्रित युगल :- तोंतोवी अहमद व लिलियाना नात्सिर (इंडोनेशिया) झेंग सीवी व चेन क्विंग चेन (चीन)
मुक्केबाजी
* सदी के महा मुकाबले में फ्लायड मेवेदर विजयी।
* लगातार 50 जीतो का रिकार्ड बनाया।
No comments:
Post a Comment