प्रतियोगिता दर्पण मई 2017 सारांश भाग-1 - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

प्रतियोगिता दर्पण मई 2017 सारांश भाग-1

               
Pratiyogita Darapan, CURRENT AFFAIRS,
     
                 राष्ट्रीय घटनाक्रम
[1]उत्तर प्रदेश ,उत्तराखण्ड,गोवा व मणिपुर में भाजपा सरकारे,पंजाब में कांग्रेस सरकार।
    राज्य----------मुख्यमंत्री----------राज्यपाल--------------------सीटे--------------------पार्टी
   उत्तर प्रदेश---योगी आदित्यनाथ ----राम नाइक ----------------325 ---------------- बीजेपी
  उत्तराखण्ड---- त्रिवेंद्र सिंह रावत -----डॉ कृष्णकांत पॉल --------57 -------------- बीजेपी
  गोवा -------- मनोहर पर्रिकर  ------- मृदुला सिन्हा ----------------- 13+3+3 -------- BJP+MGP+GFP
  मणिपुर ---- एन० बीरेन सिंह ---- हेपतुल्ला ------------------- 21 + 11 -----------BJP+ OTHERS
  पंजाब ---- कैप्टन अमरिंदर सिंह ----वी०पी ० सिंह ---------------- 77 ------------ कॉंग्रेस
* देश में अब भाजपा शासित राज्यों की संख्या 16 हो गयी ,कांग्रेस की सरकार केवल पाँच राज्यों - हिमाचल प्रदेश,पंजाब,मेघालय,मिजोरम तथा कर्नाटक में ही है।
* पहली बार मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनी है।
[2] विमान वाहक युद्धपोत INS विराट भारतीय नौसेना से सेवामुक्त किया गया।
* दिनांक - 6 मार्च 2017
* भारतीय नौसेना में 12 मई 1987 को शामिल किया गया था। इससे पूर्व HMS Hermes नाम से 25 वर्षो तक ब्रिटेन की रॉयल नेवी में यह शामिल था।
* विश्व में सबसे पुराने सेवारत विमान वाहक पोत के रूप में गिनीज बुक में इसका नाम दर्ज था।
* ग्रांड ओल्ड लेडी के नाम से विख्यात।
* आदर्श वाक्य - जलमेय यस्य बलमेय तस्य
* अब केवल INS विक्रमादित्य ही भारतीय नौसेना में एकमात्र विमानवाहक युद्धपोत रह गया है।
[3] नौसेना में समुद्री गश्ती विमान टीयू 142 एम को भारतीय नौसेना से हटाया गया।
* नौसेना के लम्बी दुरी के गश्ती विमान टीयू 142 एम को भारतीय नौसेना से 29 मार्च 2017 को हटया गया।
[4] शत्रु सम्पति संशोधन विधेयक संसद में पारित
 संशोधित तथ्य
* नए शत्रु सम्पति अधिनियम में यह प्रावधान किया गया है की शत्रु सम्पति पर उत्तराधिकारी के नियम लागू नहीं होंगे। शत्रु द्वारा छोड़ी गयी सम्पति का उसके कस्टोडियन द्वारा किसी अन्य को हस्तांतरण नहीं किया जा सकता तथा उसके वारिस का कोई दावा ऐसी सम्पति पर नहीं हो सकता है। ऐसी सम्पति पर सरकार के अधिकार का प्रावधान नए अधिनियम में किया गया है।
* सिविल कोर्ट्स व अन्य प्राधिकरणों को ऐसे मामलो में याचिका स्वीकार करने के अधिकार से भी अधिनियम में वंचित किया गया है।
[5] गंगा व  यमुना नदियों को जीवित व्यक्तियों के तुल्य दर्जा :- उत्तराखंड उच्च न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला
* मार्च 2017
* संवैधानिक व्यक्तियों का दर्जा
* उत्तराखंड उच्च न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला न्यूजीलैंड की Whanganui नदी को जीवित मानव का दर्जा प्रदान किए जाने के पाँच दिन बाद आया। Whanganui नदी न्यूजीलैंड की तीसरी बड़ी नदी है।
[6]राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के स्थान पर सामाजिक एंव शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों के लिए राष्ट्रिय आयोग के गठन का निर्णय।
* यह एक संवैधानिक निकाय होगा।
[7] मोबाइल फोन कम्पनी "ओपो " अगले पाँच वर्षो के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की नई प्रायोजक होगी
[8] नई राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति - 2017
* इससे पूर्व राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति की घोषणा 2002 में की गई  थी।
प्रमुख लक्ष्य :-
1. जन स्वास्थ्य व्यय (Public health expenditure ) को समयबद्ध ढंग से जीडीपी के 1.15 % के मौजूदा स्तर से 2025 तक 2.5 % तक बढ़ाने का प्रस्ताव।
2. जन्म के समय जीवन प्रत्याशा 67.5 वर्ष से बढ़ाकर 2025 तक 70 वर्ष करना।
3. 2025 तक राष्ट्रीय एंव उपराष्ट्रीय स्तर पर कुल प्रजनन दर को घटाकर 2.1 तक लाना।
[9] साहित्य अकादमी पुरस्कार वापस नहीं किया जा सकता :- दिल्ली उच्च न्यायलय का निर्णय।

[10] INS विक्रमादित्य से 'बराक मिसाइल' का परीक्षण।
[11] मिथुन चक्रवर्ती के त्यागपत्र से रिक्त सीट पर तृणमूल के मनीष गुप्ता राज्यसभा हेतु निर्वाचित।
[12] देश में 2014-15 में 5 लाख करोड़ मूल्य का दुग्ध उत्पादन
* दुग्ध उत्पादन के मामले में भारत का विश्व में पहला स्थान है।
                अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम
[1] द० कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति "पार्क ग्युन हाई " बर्खास्त
* प्रधानमंत्री ह्वांग- क्यो- आन कार्यवाहक राष्ट्रपति
[2] उत्तर कोरिया में एक साथ चार मिसाइलों का परीक्षण सफल तथा एक मिसाइल का परीक्षण विफल।
* 6 March 2017 - सफल परीक्षण
Note :- फ़ोल ईगल (Foal Eagle) :- अमरीका व दक्षिण कोरिया का वार्षिक सैन्याभ्यास
[3] भारत के थलसेनाध्यक्ष "जनरल विपिन रावत "नेपाली सेना के मानद जनरल
* 29 March 2017
[4]गिलगित -बाल्टिस्तान को अपना "पांचवा प्रान्त" घोषित करने के पाकिस्तान के प्रयास के विरुद्ध ब्रिटिश संसद में निंदा प्रस्ताव
* बॉब ब्लैकमैन (कंजरवेटिव पार्टी ) द्वारा यह प्रस्ताव "अर्ली डे मोशन" के रूप में ब्रिटिश संसद में पेश किया गया।
[5]मोटेनेग्रो - नाटो का 29वा सदस्य बनेगा
[6 ]UNDPकी मानव विकास रैंकिंग (2016)
* भारत का स्थान - 131
* कुल देश - 188
* प्रथम स्थान - नर्वे
*अंतिम स्थान - सेन्ट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक

No comments:

Post a Comment