भारत की प्रमुख नदियाँ - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

भारत की प्रमुख नदियाँ

     भारत की प्रमुख नदियाँ
➤भारत की पवित्र नदी कौन सी है ?
गंगा
➤गंगा को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ?
पद्मा
➤ गंगा एंव ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी  जाती है ?
मेघना
➤भारत की कौन सी नदी सुंदरवन डेल्टा बनाती है ?
गंगा व ब्रह्मपुत्र
➤सांगपो नदी किस राज्य से होकर भारत में प्रवेश करती है ?
अरुणाचल प्रदेश
➤तवा किसकी सहायक नदी है ?
नर्मदा
➤किस नदी को 'बिहार का शोक' कहा जाता है ?
कोसी
➤कौन सी नदी 'बंगाल का शोक' कही जाती है ?
दामोदर नदी
➤ कौन सी नदी भ्रंश द्रोणी से होकर बहती है ?
नर्मदा
➤हाल ही में केंद्र सरकार ने किस नदी को राष्ट्रीय दर्जा देने की घोषणा की है ?
गंगा
➤ प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?
गोदावरी
➤भारत में बहने के अनुसार भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है ?
गंगा
➤ कावेरी नदी कहाँ गिरती है ?
बंगाल की खाड़ी में
➤पंजाब के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन सी है ?
सिंधु
➤कौन सी नदी पश्चिम की ओर बहती है और अरब सागर में गिरती है ?
नर्मदा
➤कौन सी दो नदियों की नदियों की लम्बाई लगभग समान है ?
सिंधु और ब्रह्मपुत्र
➤कावेरी जल विवाद किन राज्यों के बीच है ?
कर्नाटक और तमिलनाडु
➤किस नदी को वृहद् गंगा के नाम से जाना जाता है ?
गोदावरी
➤कौन सी नदी 'कपिल जलधारा प्रपात ' का निर्माण करती है ?
नर्मदा
➤कौन सी नदी 'ओडिसा का शोक' कही जाती है ?
ब्राह्मणी
➤वैन गंगा और पैन गंगा किस की सहायक नदी है ?
गोदावरी
➤इंडोब्रह्मा है एक......
पौराणिक नदी
➤ किस नदी पर सबसे पर सबसे लम्बा सड़क पुल है ?
गंगा
➤ कौन सी नदी विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप 'मंजुली' बनाती है ?
ब्रह्मपुत्र
➤ नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य में बहता है ?
 मध्य प्रदेश
➤ नदियों को जोड़ने की योजना किसके शासन काल में प्रस्तावित हुई ?
 राजग सरकार
➤ कौन सी नदी रिफ्ट घाटी से होकर बहती है ?
ताप्ती
➤ कौन सी नदी पर भारत व पाकिस्तान का जल समझौता हुआ ?
सिंधु
➤ सिंधु समझौते के अनुसार भारत सिंधु नदी के कितने प्रतिशत जल का प्रयोग कर सकता है ?
 20 %
➤प्रायद्वीपीय नदियों का उत्तर से दक्षिण की ओर क्रम क्या है ?
महानदी,गोदावरी,कृष्णा,पेन्नार,कावेरी एंव वैगाई
➤ कौन सी नदी भारत के केवल जम्मू कश्मीर राज्य से होकर बहती है ?
सिंधु नदी
➤ पंचगंगा तथा दूधगंगा किसकी सहायक नदियाँ है ?
कृष्णा नदी
➤ दामोदर नदी कहाँ से निकलती है ?
छोटानागपुर के पठार से
➤ दक्षिण भारत के पठारी प्रदेशो को कौन सी नदी दो भागो में विभाजित करती है ?
नर्मदा नदी
➤ शिप्रा नदी किसकी सहायक नदी है ?
चंबल नदी
➤ भारत की कौन सी नदी का मुहाना एंव उदगम स्थल दोनों भारत में ही है ?
  गोदावरी
➤ नेत्रावती नदी किस दिशा में बहती है ?
 दक्षिण की ओर
➤ किस नदी के किनारे पर प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर है ?
शिप्रा नदी
➤ विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा किन नदियों द्वारा निर्मित होता है ?
गंगा एंव ब्रह्मपुत्र द्वारा
➤ किस स्थान पर भागीरथी और अलकनंदा मिलकर गंगा का निर्माण करती है ?
देवप्रयाग में
➤ अरावली पर्वत श्रृंखला किस नदी प्रणाली से विभाजित होती है ?
चम्बल एंव साबरमती
➤ लूनी नदी कहाँ गिरती है ?
कच्छ का रन
➤ तिब्बत में मानसरोवर झील के पास से कौन नदियां निकलती है ?
 सतलज,सिंधु,ब्रह्मपुत्र
➤ कौन सी मुख्य प्रायद्वीपीय नदियाँ डेल्टा का निर्माण नहीं करती है ?
नर्मदा एंव ताप्ती
➤ कौन सी नदी बांग्लादेश में जमुना के नाम से जानी जाती है ?
ब्रह्मपुत्र
➤ किस नदी को दूसरी गंगा के नाम से जाना जाता है ?
कावेरी नदी को
➤ पेन्नार की सहायक नदियाँ कौन सी है ?
पापधनी एंव चित्रावती  

No comments:

Post a Comment