राष्ट्रीय
[1] रिकॉर्ड 104 उपग्रहों का प्रक्षेपण
* 15 फरवरी 2017
* PSLV -C37 के जरिए ISRO के द्वारा
* 104 उपग्रह -- 3 स्वदेशी -- (i) कार्टोसैट-- 2 (स्वदेशी मानचित्र उपग्रह) (ii) INS 1 (iii) INS-2
101 विदेशी -- सर्वाधिक 96 उपग्रह अमेरिका
[ 6 विदेशी देश + भारत ] -- नीदरलैंड - 1, स्विट्ज़रलैंड- 1, इजरायल - 1, कजाख्स्तान- 1, संयुक्त अरब अमीरात - 1
* कुल वजन -- 1378 किलोग्राम
*सर्वाधिक -- 714 किलोग्राम(कार्टोसैट-- 2)
* PSLV की 39वी उड़ान (38वी सफल उड़ान)
NOTE :- कुल प्रक्षेपित उपग्रह -- 226 46 भारतीय, 180 विदेशी (15 फरवरी 2017 तक)
* एक ही उड़ान द्वारा सर्वाधिक उपग्रहों के प्रक्षेपण का विश्व रिकॉर्ड इसरो ने बनाया।
* इससे पूर्व रूसी अंतरिक्ष एजेंसी ने 2014 में अपने Dnepr राकेट के जरिए सर्वाधिक 37 उपग्रहों का प्रक्षेपण एक साथ किया था।
[2] एयरों इंडिया -- 2017 (11वी द्विवार्षिक एरोस्पेस व रक्षा प्रदर्शनी)
* आयोजन स्थल :-- बेंगलुरु में थेलाहानका स्थित वायुसेना स्टेशन
* रक्षा मंत्रालय के तत्वाधान में
* इसकी शुरुआत 1996 में हुई थी।
NOTE :-- पेरिस एयर शो के पश्चात एयरो इंडिया विश्व में सबसे बड़ी हवाई प्रदर्शनी है।
[3] नेत्र प्रणाली वायु सेना में शामिल
* नेत्र 300 किलोमीटर के दायरे में शत्रु के विमान एवं प्रक्षेपास्त्र आदि को जमीन, आकाश व समुद्र में खोजने में सक्षम है।
* देश में ही विकसित “ एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम” है।
[4] एक्सो- एटमॉस्फियरिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परिक्षण
* 11 फरवरी 2017
* भारत चौथा राष्ट्र ( अमेरिका, रूस, इजराइल)
* इस मिशन को PDV (Prithvi Defence Vehicle ) Mission for engaging the targets in the exo - Atmosphere region of an altitude above 150 km of earth surface नाम दिया गया।
* भारत के पास बैलिस्टिक मिसाइल सुरक्षा कवच की क्षमता है।
[5 ]हृदय रोगियों को राहत :-कोरोनरी स्टेंट के अधिकतम खुदरा मूल्य में भारी कटौती
* Bare Metal Stent (BMS)
* पहले अधिकतम खुदरा मूल्य :-- 45,000 रु
* अब अधिकतम खुदरा मूल्य :-- 7,623
* Drug Eluting Stent (DES)
* पहले अधिकतम खुदरा मूल्य :-- 1,21,000
* अब अधिकतम खुदरा मूल्य :-- 31,080
* राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण द्वारा
[6] BCCI के प्रशासन हेतु सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रशासन समिति
* विनोद राय :-- प्रमुख
* रामचंद्र गुहा, डायना एडुलजी (महिला),विक्रम लिमये :-- प्रशासक मंडल में शामिल
[7] तमिलनाडु प्रकरण
* मुख्यमंत्री :-- ई० के ० पलानी स्वामी
* राज्यपाल :-- सी ० विद्यासागर राव
* वी० के० शशिकला :-- जेल ( आय सेअधिक संपत्ति)
* जयललिता का निधन
* पनीरसेल्वम पूर्व मुख्यमंत्री
[8] शुरहोजेली लिजित्सु :--नागालैंड के नए मुख्यमंत्री
*राज्यपाल :-- पी ० वी ० आचार्य
* टी ० आर ० जिलियांग ;-- पूर्व मुख्यमंत्री
Note :--नागालैंड में विधानसभा विपक्ष रहित है।
अंतर्राष्ट्रीय
[1] स्वीडिश संस्था की रिपोर्ट :- 2017
* स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट द्वारा
* भारत विश्व में हथियारों का सबसे बड़ा क्रेता। 13 प्रतिशत कुल वैश्विक आयात में अंश।
* अमेरिका विश्व में हथियारों का सबसे बड़ा विक्रेता। 33% कुल वैश्विक निर्यात में अंश।
* रूस भारत को सर्वाधिक हथियारों की आपूर्ति करता है (68 %)
* आयातक :-- भारत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, चीन, अल्जीरिया।
* निर्यातक :-- अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, जर्मनी।
[2] दक्षिणी चीन सागर में “ तैरते हुए परमाणु संयंत्र” स्थापित करने की चीन की योजना :--
* अगले 5 वर्षों में 20 तैरते हुए परमाणु संयंत्र विकसित करने का इरादा।
[3] बीजिंग
* भारत और चीन के बीच रणनीतिक वार्ता
* एस ० जयशंकर ( विदेश सचिव) भारत की ओर से
* मुद्दे:-- NSG में भारत की सदस्यता।
-- अजहर महमूद को आतंकी घोषित करवाना।
[4]हिंदू विवाह विधेयक पाकिस्तान संसद में पारित
*18-18 वर्ष लड़के- लड़कियों के विवाह की न्यूनतम आयु।
* पाकिस्तान के पंजाब, बलूचिस्तान व खैबर पख्तूनख्ता प्रांतों में लागू होगा।
Note :-- पाकिस्तान की कुल 19 करोड़ जनसंख्या में30.5 लाख जनसंख्या हिंदू है।
आर्थिक
[1] 1 अप्रैल 2017 से स्टेट बैंक के 5 सहायक बैंको का S.B.I में विलय।
(i) स्टेट बैंक ऑफ ऑफ़ बीकानेर एन्ड जयपुर (ii) स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (iii) स्टेट बैंक ऑफ मैसूर -- शेयर बाजार में सूचीबद्ध
(iv) स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (v) स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
विलय के बाद
* विश्व के शीर्ष 50 बैंकों में शामिल हो जाएगा।
* Total Branch :-- 22,500 (Approx.)
* Total ATM :-- 58000 (Approx.)
* Total Customer :-- 50 करोड़ (Approx.)
Note :- यह सरकार की इंद्रधनुष कार्य योजना का अनुशरण है।
* 2008 में स्टेट बैंक ऑफ़ सौराष्ट्र,2010 में स्टेट बैंक ऑफ इंदौर का विलय SBI में चुका है।
[2] एर्नाकुलम से हावड़ा
* पहली अंत्योदय एक्सप्रेस रेलगाड़ी
* गरीबों की लंबी दूरी की यात्राएं सुगम बनाने के लिए अनारक्षित कोचों वाली ट्रेन।
* कुल ;- 22 कोच
[3]दोहा( कतर) से आकलैंड ( न्यूजीलैंड) तक उड़ान सेवा
* सबसे लंबी दूरी की उड़ान सेवा
* कतर एयरलाइंस द्वारा
[4] हिंदुस्तान मोटर्स ने एंबेस्डर कारों का ट्रेडमार्क फ्रांसीसी कंपनी पीजो( Peugeot) को बेचा।
[5] टेलीडेंसिटी :-- 89.90 %
* सर्वाधिक-- दिल्ली (248.19 %)
* न्यूनतम -- बिहार (59.46% )
*उत्तर प्रदेश में 71.53%
मोबाइल फोन सेवा बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी
* भारतीAirtel -- 23.58 % सर्वाधिक
* Vodafone -- 18.16%, Idea -- 16.90 :-- विलय की तैयारी
[6]2016-17 कृषिगत उपजो के उत्पादन का द्वितीय अग्रिम अनुमान
* कुल खाद्दान्न :-- 271.98 मिलियन टन (रिकार्ड )
* चावल :-- 108.86 मिलियन टन(रिकार्ड )
* गेहूं :-- 96.84 मिलियन टन (रिकार्ड )
* रिकॉर्ड उत्पादन :-- चावल, गेहूं, मोटे अनाज, मक्का, दलहन, उरद, तिलहन
* कमी आई :-- गन्ना, जुट, मेस्ता।
सामान्य ज्ञान
[1] सर्वोच्च न्यायालय में 5 नए न्यायाधीश
* दीपक गुप्ता, नवीन सिन्हा, एस० अब्दुल नजीर, संजय किशन कॉल ,मोहन एम० शन्तनागौदर
Note :-- सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या :-- 28 ( मुख्य न्यायाधीश के साथ) हो गई है 3 पद अभी रिक्त है।
Total :-- 31 होते हैं।
[2] अजय त्यागी सेबी के नए चेयरपर्सन
SEBI :-- Securities and Exchange Board of india
*सेबी का गठन 1988 में हुआ था। ( शेयर बाजार नियामक निकाय के रूप में)
* सेबी अधिनियम1992 :- स्वायत्ता एवं वैधानिक शक्तियां मिली हैं।
No comments:
Post a Comment