प्रतियोगिता दर्पण मार्च 2017 सारांश भाग-1 - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

प्रतियोगिता दर्पण मार्च 2017 सारांश भाग-1

    
current affairs
            

                         राष्ट्रीय

[1] 14 वां राष्ट्रीय प्रवासी भारतीय दिवस
* आयोजन स्थल -- बेंगलरू (पहली बार) दिनांक -- 7 -9 जनवरी
* थीम -- प्रवासी भारतीय -सम्बन्धो के नए आयाम (Redefining Engagement with the Indian diaspora )
* मुख्य अतिथि -- एंटोनियो कोस्टा (पुर्तगाली प्रधानमंत्री )
* विशेष अतिथि -- माइकल अश्विन सत्यान्द्रे अधीन (सुरिनामा के उपराष्ट्रपति )
* शुरुआत -- 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा।
Note -- 9 जनवरी को प्रवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1915 को इसी दिन महात्मा गाँधी द० अफ्रीका से भारत आए थे।
* वर्ष 2015 तक यह सम्मेलन प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता था। तत्पश्चात दो - दो वर्ष के अंतराल पर अब यह आयोजित किया जाता है।
[2] अग्नि -- IV का सफल परीक्षण
* 2 जनवरी 2017
* स्वदेश निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल
* स्थान -- ओडिसा में बालासोर के तट के निकट अब्दुल कलाम द्वीप में।
* लगातार छठा सफल परीक्षण
* DRDO द्वारा विकसित, सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है।
[3]गाइडेड पिनाका (PINAKA) का सफल परीक्षण
* 24 जनवरी 2017
* एक मल्टी बैरल रॉकेट लांचर है।
* DRDO द्वारा विकसित
* स्थान -- ओडिसा में चाँदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज में
[4] स्वदेश निर्मित पनडुब्बी 'INS खंडेरी ' का जलावतरण
* मुम्बई के मझगाँव डाक से अरब सागर में
* फ़्रांस की मदद से निर्मित
* 12 जनवरी 2017
* फ़्रांसिसी कम्पनी के सहयोग से कुल मिलाकर 6 पनडुब्बियों का निर्माण किया जाना है। जिसमें पहली पनडुब्बी INS कलवरी है।
Note -- INS खंडेरी का यह नामकरण छत्रपति शिवाजी द्वारा 1660 ई० में समुद्र के बिच निर्मित खंडेरी किले के नाम पर किया गया।
* उसी नाम की एक पनडुब्बी 1968 में भारतीय नौसेना में थी जो 1989 में सेवानिवृत की गयी थी।
# भारत में निर्मित पहली पनडुब्बी INS शालकी है जिसका निर्माण जर्मनी के सहयोग से मझगाँव डाक शिपबिल्डर्स द्वारा किया गया था तथा जिसे 1992 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।

                         अंतर्राष्ट्रीय

[1]मुस्लिम बहुल सात देशो के नागरिको के अमेरीका में प्रवेश पर रोक,शरणार्थी पुनर्वास कार्यक्रम पर भी रोक
* 7 देश -- ईरान,इराक,सीरिया,लीबिया,यमन,सूडान,सोमालिया (90 Days)
* प्रवेश पर रोक प्रोटेक्शन ऑफ़ द नेशन फ्राम फारेन टेररिस्ट एंट्री इन टू द United state शीर्षक में जारी कार्यकारी आदेश में लगाई गयी है।
* शरणार्थी पुनर्वास पर भी 120 days की रोक। मामला अमेरीका के न्यायालय में है।
[2] भारत व पाकिस्तान द्वारा अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूचियों का आदान प्रदान :--
* इस तरह का आदान-प्रदान प्रतिवर्ष करने के लिए दोनों देशो के बीच समझौता 31 December 1988 को किया गया जो 27 January 1991 को प्रभावी हुआ था।
* इस समझौते के तहत दोनों देश प्रत्येक वर्ष 1 January को अपने-अपने परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओ की एक दूसरे को जानकारी देते है। ये 26 वा आदान प्रदान था। 
[3] अबाबील मिसाइल
* Pakistan द्वारा सफल परीक्षण किया गया। मारक क्षमता 2200 Km .
[4] बाबर --3 क्रूज मिसाइल
* पाकिस्तान द्वारा परिक्षेपित
* हिन्द महासागर के अंदर किसी अज्ञात जगह पर।
[5] पाकिस्तान में सैन्य अदालत समाप्त कर दिया गया।
[6]अडामा बैरो-- गाम्बिया के नए राष्ट्रपति
* चुनाव में पराजय के बावजूद पद छोड़ने से इंकार करने वाले पूर्व राष्ट्रपति जामेह देश छोड़ने को मजबूर।
* निर्वाचित राष्ट्रपति अडामा बैरो को पडोसी राष्ट्र सेनेगल में शरण लेनी पड़ी थी।
[7] शेख मोहम्मद बिन जावद अल नाह्यान की भारत यात्रा
* आबु धाबी के crown prince
* भारत के 68वें गणतन्त्र दिवस के मुख्य अतिथि
* U.A.E की वायु सेना की एक टुकड़ी गणतन्त्र दिवस परेड का हिस्सा भी बानी
* 14 विभिन्न समझौते/सहमति पत्रो पर हस्ताक्षर
Note :-- आबु धाबी नेशनल ऑइल कार्पोशन 60 लाख बैरल कच्चे तेल का भंडारण भारत में मंगलौर में करेगा।
[8] 89 वा आस्कर पुरस्कार नामांकन (2017):--
* फिल्म ला ला लैंड रिकार्ड 14 श्रेणियों में नामांकन
निर्देशक -- डेमिन शाजले
* इस फिल्म ने टाइटैनिक व आल अबाउट इव के 14-14 नामांकनों के रिकार्ड की बराबरी कर ली।
* विसारनाई -- भारत की ओर से (तमिल फिल्म )
निर्देशक -- वैत्रिमारण
[9] परविंद जगन्नाथ -- मॉरीशस के नए प्रधानमंत्री
* अनिरूद्व जगन्नाथ के त्यागपत्र के बाद।
[10] भ्रष्टाचार बोध सूचकांक (CPI ) -- 2016
* जर्मन संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट
* Total -- 176 Country
* Rank 1-- डेनमार्क, 2 -- न्यूजीलैंड, 3-- फिनलैंड
79 -- भारत,ब्राजील,चीन,बेलारूस, 116 -- पाकिस्तान, 27-- भूटान
Note -- 2015 की रिपोर्ट में भारत का स्थान 76वा था।
[11] एंटिनियो  कोस्टा -- पुर्तगाल के प्रधानमंत्री भारत की यात्रा 
* 14वा प्रवासी दिवस सम्मेलन मुख्य अतिथि
* 8वा वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में भाग लिए।
[12] पॉल कागामे -- रुआंडा के राष्ट्रपति भारत की यात्रा
* उद्देश्य -- 8वें  वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में भाग लिए।
* 120 मिलियन डॉलर की लाइन ऑफ़ क्रेडिट की घोषणा।
* किबेह सड़क परियोजन -- 81 लाख डॉलर की मदद
[13] उहरु केन्याता -- कीनिया के राष्ट्रपति भारत की यात्रा
 उद्देश्य :- 8वा वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में भाग लिए।
Note- भारत के लिए दालों के निर्यात की पेशकश कीनिया के राष्ट्रपति ने की।


No comments:

Post a Comment