निधन
(1) जान ग्लेन -- अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री
* मिशन 'मरकरी सेवन ' से सम्बन्धित
(2)जार्ज माइकल -- ब्रिटिश पाप गायक व गीतकार
* Geargious kyriacas pamjioton -- मूल नाम
(3)रतनासिरी विक्रमनायके -- श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री
ऑपरेशन/अभियान
(1) एक्यूवेरिन -- भारत एंव मालदीव
* 7वी संयुक्त सैन्य अभ्यास
* पहला अभ्यास 2009 में - बेलगाम
(2) इंद्र नेवी (2016) -- भारत रूस (नौसेना)
* 9 वा संयुक्त अभ्यास
* विशाखापत्तनम
* पहला अभ्यास 2003 में
(3) 7 वा आयुर्वेद कांग्रेस -- कोलकाता में आयोजन
* आरोग्य एक्सपो का भी आयोजन
* उद्घाटन -- श्रीपद येसो नाइक (आयुष मंत्री)
(4) वरदाह तुफान -- आंध्र व तमिलनाडु के रुहोथ क्षेत्र प्रभावित
(5)इंडोनेशिया में भुकंप-- सुमात्रा द्वीप
खेलकुद
क्रिकेट
(1) महिलाओ का T20 एशिया कप
*विजेता-- भारत उपविजेता-- पाकिस्तान
*आयोजन स्थल -- बैंकॉक (थाईलैंड)
*भारतीय टीम की कप्तान -- हरमीत कौर
*सर्वश्रेष्ठ खिलाडी -- मिथाली राज
* कुल 6 टीम।
(2) ICC की वर्ष 2016 की All Star Teams
Test Team
भारत के एकमात्र खिलाडी आश्विन को जगह मिली।
कप्तान -- एलिस्टर कुक (इंग्लैंड)
One day Team
विराट कोहली (कप्तान)
रोहित शर्मा
रविन्द्र जडेजा
Women Team
* भारत की एकमात्र खिलाडी स्मृति मंधाना शामिल
* कप्तान -- स्टेफनी टेलर (West Indies)
* यह पहला अवसर है जब ICC ने अपनी महिला टीम को भी घोषणा की है।
(3) भारत - इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला
*4-0 भारत ने जीता
* विराट कोहली -- Player of the series
* भारतीय टीम ने लगातार 18 टेस्ट मैच में अपराजित रहने का रिकार्ड स्थापित किया .
* करुण नायर ने तिहरा शतक लगया। सहवाग के बाद दूसरा भारतीय खिलाडी।
* विराट कोहली ने 2016 में तीन दोहरा शतक लगाया इस दृष्टि से विश्व के पांचवे बल्लेबाज।
(4) गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है।
* मेलबर्न में विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है .
बिलियर्ड्स
(5) विश्व बिलियर्ड्स (Point Format )चैंपियनशिप
* विजेता -- पंकज अडवाणी (16 वा विश्व ख़िताब)
* उपविजेता -- पीटर गिलक्रिस्ट (सिंगापुर )
* आयोजन स्थल -- बंगलुरु
शतरंज
(6) महिलाओ की राष्टीय प्रीमियर चैंपियनशिप
विजेता -- पद्दमिनी रावत
(7) मैग्नस कार्लसन -- विश्व शतरंज चैंपियनशिप विजेता। 2013 से चैंपियन।
* इनका सम्बन्ध नर्वे से है।
(8) गुणहारी -- राष्टीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2016 की विजेता।
हॉकी
(9) महिलाओ का जूनियर विश्व कप हाकी 2016 (8 वा संस्करण )
* विजेता -- अर्जेंटीना (दूसरी बार जीता )
* उपविजेता -- नीदरलैंड
* मेजबानी -- संपयिगों (चिल्ली)
(10 )पुरुषों का जूनियर विश्व कप हाकी 2016 (11 वा संस्करण )
* विजेता -- भारत (दूसरी बार ) 15 वर्षो के बाद
* उपविजेता -- बेल्जियम
* मेजबान -- भारत (लखनऊ)
फुटबॉल
(11) प्रफुल्ल पटेल अखिल भारतीय "फुटबॉल महासंघ" का अध्यक्ष।
* एशियाई फुटबॉल परिसंघ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट
(12) एटलेटिको डी कोलकाता इन्डियन सुपर लीग के तीसरे संस्करण की विजेता।
टेनिस
(13) राष्टीय ग्रासकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप क
विजेता -- वी० एम० रंजीत (पुरुष) रीता भाटिया (महिला)
(14) शिवा केशवन -- एशियाई ल्यूज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
(15)प्रवीण महाजन -- अखिल भारतीय टेनिस संघ की पहली महिला अध्यक्ष।
No comments:
Post a Comment