प्रतियोगिता दर्पण फरवरी 2017 सारांश भाग-4 - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

प्रतियोगिता दर्पण फरवरी 2017 सारांश भाग-4

  सम्मान/पुरस्कार 
 (1) 39 वा जमनलाल बजाज पुरस्कार 2016
* शेख रशीद घनूची - भारत के बादर 'गाँधीवादी विचारो व जीवन मूल्य के लिए।
                                 * ट्यूनीशिया के गाँधीवादी राजनितिज्ञ
* बोन बिहारी विष्णु निम्बकार (महाराष्ट्र )-- ग्रामीण विकास हेतु विज्ञानं और तकनीक के इस्तेमाल के लिए।
* हीराबाई हीरालाल-- रचनात्मक कार्यो के लिए।
* डॉ० नान्नपानेली मंगादेवी -- महिलाओ व बच्चो के कल्याण व उन्नयन के लिए।
(2) स्टेफेनी डेल वैले -- मिस वर्ल्ड 2016, स्टेफेनी डेल वैले प्यूर्टोरीको की रहनेवाली है।
* आयोजन स्थल -- अमेरिका में आवसोन हिल मैरीलैंड में।
* कुल देश -- 117
* भारत का प्रतिनिधित्व -- प्रियदर्शिनी चटर्जी
(3) कैथेरिन एस्पिन -- मिस अर्थ 2016, कैथेरिन एस्पिन इक्वाडोर की निवासी है।
* आयोजन स्थल -- फिलीपींस
* कुल -- 83 देश
* भारत का प्रतिनिधित्व -- शशि यादव
(4) यू लांग यू को  गणमान्य भागविद पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया।
    * ये चीनी शिक्षाविद है।
    * भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद द्वारा
(5) शोभना भरतिया -- फ्रांसीसी सम्मान
  * आफिसर ऑफ़ द विजन ऑनर
  * शोभना भरतिया हिंदुस्तान टाइम की चैयरपर्सन है।
(6) डोनाल्ड ट्रम्प -- Time person of the year 2016
 *  पत्रिका 1927 से Person of the year का चयन प्रतिवर्ष करती है।
(7) साहित्य अकादमी पुरस्कार 2016
* हिंदी -- पारिजात (उपन्यास)-- नासिर शर्मा (रचनाकार)
* अंग्रेजी -- एम एन्ड द बीम हम -- जेरी पिंटो
* उर्दू -- मबाद-ए -जदिदियात  से नए अहेद की तखली क़िस्त तक (आलोचना)-- निजाम सिद्दीकी
Note-- 24 भारतीयों भाषाओ में पुरस्कार घोषित किए गए।
(8) 2016 के सर्वश्रेष्ठ एथलीट
* उसेन बोल्ट -- जमैका (छठी बार)
* अलमाज अयाना (महिला) -- इथोपिया
* अन्तर्राष्टीय  एथलीटिक्स महासंघ द्वारा।
(9) एंडी मर्रे -- BBC के वर्ष 2016  के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी
* एंडी मर्रे ब्रिटेन के टेनिस खिलाडी है।
* तीसरी बार यह सम्मान मिला।
(10) क्रिस्टयानो रोनाल्डो -- बैलन डि आर पुरस्कार
* फ़्रांसिसी पत्रिका का पुरस्कार।
(11) विश्व के सर्वश्रेष्ठ रग्बी खिलाडी 2016
* न्यूजीलैंड-- वर्ल्ड रग्बी टीम ऑफ़ द ईयर
* बैरेट(न्यूजीलैंड) -- रग्बी प्लेयर ऑफ़ द ईयर
* साराठ हंटर( इंग्लैंड)  -- वर्ल्ड रग्बी वीमेन प्लेयर ऑफ़ द ईयर
(12) ICC क्रिकेट पुरस्कार -- 2016
* रविचन्द्रन  अश्विन --सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर (गैरी सोबर्स ट्राफी)
*रविचन्द्रन  अश्विन -- सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाडी
* क्विंटन डि कॉक (द० अफ्रीका)-- सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाडी
* कार्लोस ब्रैथवेट (West Indies) -- T20 Performance of the year .
* मुस्ताफिजुर रहमान (बंगलादेश) -- सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाडी।
* सूजी बेटस (न्यूजीलैंड) -- सर्वश्रेष्ठ महिला महिला T20 और एकदिवसीय खिलाडी।
* मराइस इरासमुख (द० अफ्रीका) --सर्वश्रेष्ठ अम्पायर
Note :-  इन पुरस्कारों की शुरुआत 2004 से की गयी।
(13) वर्ष 2016 के सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाडी
* विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा
* ली चोंग वी ( मलेशिया )-- पुरुष श्रेणी
* मिसाकी मत्सुतोगो व अयाका ताकाहाशी (जापान)-- महिला श्रेणी
* पी० वी० सिंधु -- Most Improved Player
(14) एशिया के वर्ष 2016 के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर
* एशियाई फुटबॉलर संघ द्वारा
* कैटलिन फोर्ड (आस्ट्रेलिया)-- महिला श्रेणी
* उमर अब्दुल्ला रहमान (UAE)-- पुरुष श्रेणी
(15) 2016 के सर्वश्रेष्ठ भारतीय फुटबॉलर
* जे० जे० लालपेरवलुआ -- सर्वश्रेष्ठ खिलाडी
* सस्मिता मलिक (ओडिसा) -- सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाडी
(16) इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के विश्व चैंपियनशिप 2016
* एंडी मर्रे -- पुरुष एकल
* एजेलिक कर्बर (जर्मनी) -- महिला एकल
                    सामान्य ज्ञान
(1) राजीव जैन –- खुफिया ब्योरो(I.B) के निदेशक
(2) अनिल धस्माना—RAW के प्रमुख
(3) आलोक वर्मा –- C.B.I. के निदेशक
(4) दीप कुमार उपाध्याय – पुन: भारत में नेपाल के राजदूत
(5) प्रियंका चोपड़ा – यूनिसेफ़ की नयी वैश्विक सद्भावना दूत
* 12 दिसंबर 2016 को यूनिसेफ़ के 70वें स्थापना दिवस पर
(6) न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर – भारत के मुख्य न्यायाधीश
* भारत के 44वें मुख्य न्यायाधीश, देश के पहले सिख मुख्य न्यायाधीश
नोट:- * भारत में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना संविधान के अनुच्छेद 124 के तहत की गयी है।
सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशो की धिकतम संख्या 31 (मुख्य न्यायाधीश सहित) होती है।
* सर्वोच्च न्यायालय के 67 वर्षो के इतिहास में केवल 6 महिलाओ ने ही न्यायाधीश के पद को सुशोभित किया है।
* न्यायमूर्ति एम0 फातिमा सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश थी।
(7)अनिल बैजल दिल्ली के उपराज्यपाल, दिल्ली के 21 वें उपराज्यपाल। 
(8)मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया,फ़रवरी 2014 में निर्वाचित हुए थे .
(9)विजय कु० शर्मा L.I.C के चेयरमैन बने। 
(10)जनरल विपिन रावत भारत के नए थलसेना अध्यक्ष,इनकी नियुक्ति दो सैन्य जनरलों की वरीयता को लांघते हुए की गयी है
(11)एयर चीफ मार्शल "वीरेंद्र सिंह घनोआ" भारत के नए वायुसेना अध्यक्ष। 
 

No comments:

Post a Comment